अमृत काल में अर्बन प्लानिंग ही हमारे शहरों का भाग्य निर्धारित करेगी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Urban planning will determine the fate of our cities in the Amrit Kaal – Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 1 मार्च 2023 को ‘शहरी योजना, विकास और स्वच्छता’ विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया.
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित इस वेबिनार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अमृत काल में अर्बन प्लानिंग ही हमारे शहरों का भाग्य निर्धारित करेगी.
उन्होंने कहा, ये दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद हमारे देश में इक्का-दुक्का ही प्लांड सिटी बने. आजादी के 75 वर्षों में देश में 75 नए और बड़े प्लांड सिटी बने होते तो आज भारत की तस्वीर कुछ और ही होती. लेकिन अब 21वीं सदी में जिस तरह भारत तेज गति से विकास कर रहा है, आने वाले समय में अनेकों नए शहर ये भारत की अनिवार्यता होने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ऐसे में भारत में अर्बन डेवलपमेंट के दो प्रमुख पक्ष है. नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में पुरानी व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण. इसी विजन को सामने रखते हुए हमारी सरकार ने हर बजट में अर्बन डवलपमेंट को बहुत महत्व दिया है. इस बजट में अर्बन प्लानिंग के मानकों के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का इंसेंटिव भी तय किया गया है. मुझे विश्वास है इससे देश में प्लान और व्यवस्थित शहरीकरण की नई शुरुआत होगी.
‘अर्बन डेवलपमेंट में अर्बन प्लानिंग और अर्बन गवर्नेंस दोनों की बहुत बड़ी भूमिका’
उन्होंने कहा, आप सभी एक्सपर्ट्स जानते हैं कि अर्बन डेवलपमेंट में अर्बन प्लानिंग और अर्बन गवर्नेंस दोनों की बहुत बड़ी भूमिका होती है.
उन्होंने कहा इस वेबिनार के अलग-अलग सेशन में आप तीन सवालों पर जरूर फोकस करें. पहला- राज्यों में अर्बन प्लानिंग इको-सिस्टम को कैसे स्ट्रैंदन किया जाए, दूसरा- प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध एक्सपर्टाइज का अर्बन प्लानिंग में कैसे सही इस्तेमाल हो, तीसरा-ऐसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंसीज कैसे डेवलप किए जाएं जो अर्बन प्लानिंग को एक नए लेवल पर लेकर जाएं. सभी राज्य सरकारों को और अर्बन लोकल बॉडीज को एक बात हमेशा याद रखनी होगी वे देश को विकसित बनाने में तभी अपना योगदान दे पाएंगे