Peace of india yuva morcha Uttarakhand

पुलिस कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रोत्साहित किया तथा अपने कार्यकर्ता के साथ हृदय से उनका धन्यवाद किया
आज प्रातःकाल उत्तराखंड की राजधानी मैन चेकपोस्ट आशा रोड़ी पर देहरादून के peace of India Yuva Morcha उत्तराखंड प्रसिद्ध कार्यकर्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष Udit Pandey अपने कार्यकर्ता के संग जा कर उत्तराखंड पुलिस विभाग को तथा मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रोत्साहित किया तथा अपने कार्यकर्ता के साथ हृदय से उनका धन्यवाद किया बदले में पुलिस कर्मियों को एक नव किरण के साथ जोश का असली महत्व साझा किया कोरोना कल के इस दुख भरे मंजर में जो कार्य Peace of India Yuva Morcha उत्तराखंड एवं पुलिस विभाग कर रहे है ,वह असीम रूप से सराहनीय है उत्तराखंड की सुरक्षा एवं जन-लोक की सहायता हम दिल से नमन करते है
सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे _ प्रदेश अध्यक्ष उदित पांडे, जनरल सेक्रेटरी दीपक लखन पाल
जय उत्तराखंड

