अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को कोर्ट ने दी मंजूरी

Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को कोर्ट ने मंजूरी दी है.
अंकिता की हत्या का आरोपी पुलकित बीजेपी से निष्कासित नेता का बेटा है.
उत्तराखंड में कोटद्वार की फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 12 जनवरी को आरोपी पुलकित का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी है.
इससे पहले पौड़ी जिले के कोटद्वार की न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना पाण्डेय ने हत्याकांड के अन्य दो आरोपियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट की अर्जी खारिज कर दी थी.
बता दें कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की ओऱ से पुलकित आर्य से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सहमति ली गई, जिसके बाद ये फैसला सुनाया गया.
अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. बता दें कि आरोपी पुलकित और अन्य साथियों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट से इनकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें एसआईटी ने यह नहीं बताया है कि चार्जशीट दाखिल करने के बाद वह नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट क्यों करवाना चाहते हैं. इससे पहले इसी हफ्ते अदालत ने अंकिता भंडारी मर्डर के आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर फैसला 5 दिनों के लिए टाल दिया था.
Ankita Bhandari Case: Court approves narco, polygraph tests of main accused Pulkit Arya
Read @ANI Story | https://t.co/DxcJ2cpkNA#AnkitaBhandari #Uttarakhand #PolygraphTest pic.twitter.com/jg0P2FAXtC
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2023
अंकिता का शव मिला था चिल्ला नहर से
अंकित भंडारी (19 वर्षीय) का शव 24 सितंबर 2022 को ऋषिकेश के चिल्ला नहर से मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अधिकारियों को उसका शव मिलने से 6 दिन पहले उसके लापता होने की सूचना मिली थी. अंकिता बीजेपी के निष्कासित नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में नौकरी करती थी.