अरुणाचल के कृषि मंत्री ने की चाय उत्पादकों से जैविक खेती अपनाने की अपील

Organic farming: अरुणाचल प्रदेश के कृषि और बागवानी मंत्री तागे ताकी ने राज्य के चाय उत्पादकों को जैविक खेती अपनाने की अपील की.
पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट में सियांग नदी के तट पर स्थित ल्होबा रिसॉर्ट में आयोजित पहले अरुणाचल चाय महोत्सव में मंत्री ने कहा कि उत्पादकों को छोटे बागानों जैसे आर्थिक रूप से व्यवहार्य खेती के तरीकों के बारे में सीखना चाहिए और उन्हें सरकार को इससे संबंधित चुनौतियों और सुझावों से अवगत कराना चाहिए.