पीएम सम्मान निधि से 2022-23 में 51 हजार 639.68 करोड़ से ज्यादा अमाउंट DBT के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई

बजट पेश करते हुए उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “2017 से लेकर अब तक 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को 1 लाख 96 हजार करोड़ रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया गया. 2012 से 2017 तक किये गए भुगतान से 95 हजार125 करोड़ रुपए से 86 हजार 728 करोड़ रुपए ज्यादा है. गन्ना प्रोडक्शन में 1 लाख 875 टन प्रति हेक्टेयर की वृद्धि से किसानों की आय में 349 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 34 हजार 656 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से वृद्धि हुई है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, “अंतः फसली खेती से किसानों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त आमदनी हुई है. रवि विपणन वर्ष 2022-23 में 2015 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित था. विपणन वर्ष के दौरान 87 हजार 991 किसानों से 3.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। PFMS पोर्टल के जरिए से 675 करोड़ का भुगतान किया गया है.”
“इसके साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कमर्शियल के लिए 2040 रुपए और ग्रेड A के लिए 2 हजार 60 रुपए प्रति क्विंटल रेट तय किया गया है. इस दौरान 62.66 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी गई. 10.30 लाख किसानों के खाते में 12 हजार करोड़ का भुगतान किया गया है.”
“पीएम सम्मान निधि से 2022-23 में 51 हजार 639.68 करोड़ से ज्यादा अमाउंट DBT के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई. किसान पेंशन योजना के लिए 7 हजार 248 करोड़ रूपए का बजट प्रस्तावित है.”